कबीरधाम पुलिस द्वारा होली से पूर्व जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के विभिन्न वार्ड, मोहल्ले, चौक/ चौराहों एवं बाजार हाट में फ्लैग मार्च निकाला गया।
1 min readकबीरधाम पुलिस द्वारा होली से पूर्व जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के विभिन्न वार्ड, मोहल्ले, चौक/ चौराहों एवं बाजार हाट में फ्लैग मार्च निकाला गया।
होली में जिले के समस्त चौक चौराहा आदि में होगी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
45 पेट्रोलिंग पार्टी जिले भर में लगातार करेंगे पेट्रोलिंग।
असामाजिक तत्वों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्यवाही।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक-23.03.2024 को होली ड्यूटी पर तैनात रहने वाले जवानों को थाना सिटी कोतवाली में ब्रेफिंग कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया। उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने तथा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराने कहा गया ताकि समय पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जा सके साथ ही जानकारी दिया गया कि अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर पेट्रोलिंग वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे, शहर को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच भागों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पूरे जिले में कुल 45 पेट्रोलिंग वाहन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे, सभी को अपने कर्तव्यों का पूर्णता निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने कहा गया है, साथ ही डायल 112 के अधिकारी जवानों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया, कि सभी अपने ई.आर.वी वाहन पर मौजूद रहेंगे, तथा किसी भी प्रकार का इवेंट प्राप्त होता है, तो बिना विलंब के जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान कर शाम 6:00 बजे थाना कोतवाली परिसर से समस्त अधिकारी एवं जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनों को होली का त्यौहार शांति पूर्ण एवं सद्भावना से मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से भारत माता चौक, राजमहल चौक, शहीद कौशल चौक, बूढ़ा महादेव, गुप्ता पारा, सकरहा घाट, खेड़ापति हनुमान मंदिर, बक्शी नर्सिंग होम, मिनीमाता चौक, ठाकुरपारा, दर्रीपारा, ठाकुर देव चौक, नवीन मार्केट, गुरुनानक चौक, मेन मार्केट, सराफा लाइन, करपात्री चौक, पैठू पारा, राधा कृष्णा वार्ड, हैदर चौक, एकता चौक, सिग्नल चौक, पूर्व सीएम हाउस, रेवा बन्द तालाब, लोहारा नाका, कैलाश नगर, रामनगर, शिक्षक नगर, श्याम नगर, गंगानगर, कालेज ग्राउंड, आदर्श नगर, शिव मंदिर देवारपारा, लोहारा नाका, सिग्नल चौक होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में कबीरधाम पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक(आजाक) श्री प्रतीक चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खालको, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री लालजी सिन्हा एवं कबीरधाम पुलिस के अधिकारी जवान अधिक संख्या में उपस्थित रहे।