जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, कवर्धा की 23वीं वार्षिक आमसभा बैठक संपन्न
1 min readजिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, कवर्धा की 23वीं वार्षिक आमसभा बैठक संपन्न
कवर्धा, 13 मार्च 2024। जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कवर्धा की 23वीं वार्षिक आमसभा वनमंडल के सभाकक्ष में जिला यूनियन कवर्धा अध्यक्ष श्री दुखीराम धुर्वे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वार्षिक आमसभा बैठक में अध्यक्ष श्री धुर्वे ने बताया कि गत वर्ष 32,347.170 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया था। जिसकी पारिश्रमिक राशि 28 हजार 589 संग्राहकों को 12 करोड़ 93 लाख 88 हजार 680 रूपए का भुगतान किया गया है। इस वर्ष शासन द्वारा निर्धारित राशि 5,500 रूपए प्रति मानक बोरा दर निर्धारित करने के फलस्वरूप तेंदूपत्ता संग्राहकों को राशि 22 करोड़ रूपए का तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक राशि प्राप्त होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त गत वर्ष 02 वर्षों 2021 एवं 2022 सीजन के कुल 51 हजार 478 संग्राहकों को राशि 7 करोड़ 59 लाख 40 हजार 767 रूपए का भुगतान किया गया है।
वनमंडलाधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह ने जिला यूनियन कवर्धा अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला यूनियन कवर्धा अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 09 प्रजातियों का क्रय 42 हॉट बाजार के माध्यम से कुल मात्रा 14,304.74 क्ंविटल का संग्रहण किया गया। जिसकी संग्रहण पारिश्रमिक राशि 4 करोड़ 75 लाख 3 हजार 190 रूपए संग्राहकों को भुगतान किया गया है। लघु वनोपज के संग्रहण से संग्राहकों को तेंदूपत्ता के अतिरिक्त आय प्राप्त होती है। वन मंडलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा अनुदान योजनांतर्गत कुल 117 ग्रामीणों को राशि 1 करोड़ 80 लाख 5 हजार रूपए का भुगतान एवं सामूहिक सुरक्षा अुनदान योजनांतर्गत कुल 98 ग्रामीणों को राशि 11 लाख 76 हजार रूपए का भुगतान संघ मुख्यालय रायपुर द्वारा सीधे दावेदार के खाते में हस्तांतरण किया गया है।
वन मंडलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 में मेघावी 38 छात्र-छात्राओं को 1 लाख 14 हजार रूपए, व्यवसायिक कोर्स में अध्ययन करने के लिए 06 छात्र-छात्राओं को 45 हजार रूपए तथा गैर व्यवसायिक कोर्स करने के लिए 28 छात्र-छात्राओं को 1 लाख 32 हजार रूपए तथा 722 छात्र-छात्राओं को 1 करेड़ 80 लाख 50 हजार रूपए वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 वीं एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत होने पर 10 वीं में 15 हजार रूपए एवं 12 वीं में 25 हजार रूपए, प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। जिसके संबंध में उपस्थित सदस्यों से अपील की गई वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपरोक्त योजना के संबंध में अधिक-से-अधिक जानकारी संग्राहकों को दें ताकि अधिक-से-अधिक छात्र-छात्राएं लाभांवित हो सके। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में तेंदूपत्ता का शाखकर्तन कार्य प्रारंभ है, तेंदूपत्ता शाखकर्तन का निरीक्षण करें। बैठक में उपाध्यक्ष श्री भागवत साहू, सदस्य श्री सुदर्शन साहू, श्री सियाराम पाली, श्री साहेब लाल नेताम, श्री टीकाराम बारले, श्री पंचराम धुर्व, श्री बांकेलाल साहू, वंताराम साहू, श्री पंचम सिंह मेरावी, श्रीमती खेदिया बाई एवं सहायक आयुक्त श्री एम.आर. धु्रव, सहकारिता, कवर्धा उपस्थित थे।