थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ०ग० > अवैध धन लाभ अर्जित करने शराब परिवहन करने वालो पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
1 min readथाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ०ग० > अवैध धन लाभ अर्जित करने शराब परिवहन करने वालो पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
> 126 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक नग मोटर सायकल किमती-91,340/रूपये बरामद
> दो आरोपीयो से कुल 22.680 लीटर अवैध देशी शराब जप्त
> दो आरोपीयों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
> गिरफ्तार आरोपी-(01) भीखम चंद्रवंशी पिता चतुर चंद्रवंशी उम्र 26 साल साकिन मोहतरा कला, थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम
(02) आशीष साहू पिता राजू साहू उम्र 19 साल साकिन रवेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम
आगामी लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 09/04/24 को थाना कवर्धा पुलिस की एक टीम अवैध जुआ, सट्टा एवं आबकारी कार्यवाही पर टाउन देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि रायपुर बायपास रोड कवर्धा के पास अवैध धन अर्जित करने की नियत से दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध बिक्री हेतु शराब परिवहन कर रहे है, कि सूचना पर पुलिस द्वारा रायपुर बायपास रोड में नाकाबंदी रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही दौरान दो व्यक्तियों को अपने मोटर सायकल में शराब परिवहन करते पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) भीखम चंद्रवंशी पिता चतुर चंद्रवंशी उम्र 26 साल साकिन मोहतरा कला थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम, (2) आशीष साहू पिता राजू साहू उम्र 19 साल साकिन रवेली थाना पिपरिया का निवासी होना बताया, जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 56 पाव देशी प्लेन शराब एवं काला नीला रंग के बैग में 70 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कुल 126 पौवा मात्रा 22. 680 लीटर को अपने बिना नंबर के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में परितवन करते बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी भीखम चंद्रवंशी एवं आशीष साहू के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
➤ सउनि – सुरेश जायसवाल, कौशल साहू
➤ प्र.आर. वसीम अली, हिरेन्द्र प्रताप सिंह, खुबीराम साहू
➤ आर.-गोपाल ठाकुर, आर. पवन चंद्रवंशी, आर. रेखचंद जायसवाल