नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

प्रधानमंत्री ग्राम सडकों का हो रहा है सघन निरीक्षण, भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े सड़कों के ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-श्री भीम सिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी

1 min read
Listen to this article

प्रधानमंत्री ग्राम सडकों का हो रहा है सघन निरीक्षण, भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े सड़कों के ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-श्री भीम सिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी

प्रधानमंत्री सडको का होगा सतत मानीटिरिंग, ठेकेदारों को करना होगा नियमित संधारण एवं रखरखाव

गाईड लाइंन का पालन नही करने वाले ठेकेदारों का रोका जाएगा भुगतान

प्रधानमंत्री सडक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंग, मेसर्स विनोद अग्रवाल के कार्यों का संधारण राशि रोकने दिए निर्देश,उप अभियन्ता पर भी होगी आवश्यक कार्यवाही

कवर्धा, 13 मार्च 2024। उपमुख्यमंत्री, गृह एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद गुणवत्ताहीन बने सड़को का सतत मॉनिटरिंग प्रारभ हो चुका है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पूर्व वर्षां में निर्मित सड़को का परीक्षण करने विभाग के उच्च अधिकारीयों का लगातार दौरा एवं निरीक्षण जिले में चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंग ने ईएनसी के कटारे, श्री बी एस पटेल अधीक्षण अभियंता के साथ आधा दर्जन से अधिक पीएमवाय सडको का निरिक्षण किया।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंग ने सड़को में रखरखाव (संधारण) कार्य सही समय में न होने के चलते अनेक कमिया पायी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन अभियन्ता जे के मेश्राम को स्पष्ट निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि शासन के पैसे का दुरूपयोग बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सड़को में नियमानुसार संधारण अवधि में संधारण कर सड़कां का मरम्मत नही किया गया है, उन ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। गाईड लाइंन के अनुसार संधारण करने आदेशित किया जाए तथा नियमों का पालन नही करने वाले ठेकेदारों का शेष भुगतान पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
जिले के प्रधानमंत्री सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीम सिंग ने मेन रोड से रैयतापारा 7.50 किमी, मेसर्स अनिल बिल्डकान द्वारा निर्मित सडक का डामरीकरण एवं सीमेंट कार्य क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसे सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सुधार नही किए जाने पर संधारण अवधी 06 माह बढ़ाने का निर्देश दिए तथा तत्काल कार्य नहीं करने पर डिफेक्ट लायबिलीटी प्रस्ताव बनाने कहा गया। उन्होंने रैतापारा से अधियार खोर 02 किमी सड़क मेसर्स विनोद अग्रवाल के कार्यों में व्यापक कमी एवं समयावधी में संधारण कार्य नही किए जाने से नाराज मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उक्त पॅकेज में संधारण की राशि रोकने का निर्देश दिए है। इसी प्रकार कुंडा से रेंगाबोड लम्बाई 04.40 किमी रेंगाबोड से दुल्लापुर लम्बाई 02.13 किमी सड़क मेसर्स विनोद अग्रवाल द्वारा निर्मित सडक में डामरीकरण एवं डब्ल्यूबीएम् कार्य क्षतिग्रस्त पाया गया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं संधारण कार्य नही किए जाने के कारण सडक क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने उक्त सड़क में ठेकेदार को तत्काल सुधार कार्य करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्य नही करने पर पॅकेज के सभी 18 सड़कों का डिफेक्ट लायबिलीटी आवश्यक प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत करने उपस्थित कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंग ने सतत निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मेनरोड़ से नवापारा पेंड्री सड़क का नवीनीकरण कार्य मेसर्स बलराम चन्द्रवंशी द्वारा निर्मित सड़क जांच किया गया। जिसमे डामरीकरण एवं डब्ल्यू बी एम कार्य गुणवत्ता अनुरूप नहीं पाया गया। कार्य में पाई गई कमियों के कारण उप अभियन्ता गजेन्द्र वर्मा पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा देखा गया की विगत कुछ वर्षों में कई सड़कां में अनावश्यक विचलन की शिकायते आ रही थी, जिसमे 01 सड़क में विचलन में गणितीय त्रुटी के स्थान पर अनावश्यक बी.एम. के कार्य का प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की गई। कार्य में पाई गई कमियों के कारण गुणवत्ता विहीन कार्य एवं गलत प्राक्कलन प्रस्तुत करने पर शमीम खान, उप अभियंता एवं गजेन्द्र वर्मा, उप अभियंता को निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!