बिलासपुर – गाड़ी की टंकी पर लड़की को बैठाकर रोमांस करता दिखा युवक….
1 min readगाड़ी की टंकी पर लड़की को बैठाकर रोमांस करता दिखा युवक….
बिलासपुर – 11 मार्च 2024 आये दिन बीच सड़क स्टंटबाजी और गाड़ी की टंकी पर लड़की को बैठाकर रोमांस करने का वीडियो देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी की टंकी में बैठाकर घूमा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, जो आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.
बता दें कि युवती को बाइक की टंकी में बैठाकर घूमाने का वीडियो सरकंडा इलाके का बताया जा रहा है. जहां सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते युवक-युवती नजर आए. वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक गाड़ी चला रहा है और युवती गाड़ी के सामने बैठकर युवक के कांधे में सिर रखकर सो रही है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने नोटिस भेजा.