मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कबीरधाम जिले में अनूठा और अभिनव पहल, “घर आजा संगी“ से दूसरे प्रांतों में गए श्रमिक मतदान करने घर लौटने लगे
1 min read।। लोकसभा निर्वाचन 2024 ।।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कबीरधाम जिले में अनूठा और अभिनव पहल, “घर आजा संगी“ से दूसरे प्रांतों में गए श्रमिक मतदान करने घर लौटने लगे
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने श्रमिकों का बैच लगाकर किया स्वागत
श्रमिकों ने इस अभियान की तारीफ की
कवर्धा, 23 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की पहल पर एक अनूठा और अभिनव अभियान चलाया जा रहा है। इस अनूठा और अभिनव अभियान का नाम “घर आजा संगी“ दिया गया है। इस अभिनव पहल के माध्यम से दूसरे राज्यों में गए जिले के स्थानीय श्रमिक-मजदूरों को दूरभाष ( मोबाईल) के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। श्रमिकों से संपर्क करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत श्रमिकों को मोबाईल से संपर्क कर बताया जा रहा है कि लोकतंत्र का महापर्व कबीरधाम जिले में 26 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन लोकसभा का चुनाई तिहार है, इसलिए मतदान करने अपने घर-गांव अवश्य आए। लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में सिर्फ एक बार ही आता है। आपका एक मत एक मजबूत भारत निर्माण के लिए आवश्यक है।
कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे द्वारा जारी संदेश, आग्रह और अपील को सुनकर अपने घर-गांव से बाहर गए श्रमिक अपने मतदान के महत्व को समझने लगे है और मतदान करने कबीरधाम लौटने भी लगे है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत घर आजा संगी कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ स्वीप नोडल अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल ने आज बस स्टैंड में अन्य प्रदेश से मतदान के लिए आए जिले के स्थानीय श्रमिकों का बैच लगाकर स्वागत किया। कलेक्टर श्री महोबे ने सभी श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान के प्रेरित किया और अन्य व्यक्तियों को 26 अप्रैल को मतदान के लिए जागरूक करने कहा। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को स्वतंत्र, निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान के लिए शपथ दिलाई। इसी तरह जिले के सहसपुर लोहारा, बोड़ला, कवर्धा और पंडरिया विकासखण्ड स्तर पर भी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा मतदान करने लौटने वाले श्रमिक परिवारों का स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है। घर आजा संगी पहल से मतदान करने लौटें श्रमिकां ने इस अभिनव पहल की तारीफ की।
मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि घर आजा संगी कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह से बस आने के समय पर बस स्टॉप में ग्राम पंचायत बांधाटोला के निवासी श्री भरत पटेल, श्रीमती शीतला पटेल चंद्रपुर से वापस आएं है। साथ ही ग्राम बांधाटोला से नरबदिया बाई, ममता, जवाहर पटेल नागपुर से, ग्राम पंचायत तालपुर के निवासी रमेश पटेल, अमरीका पटेल, दूरपति पटेल, रामलाल ये सभी हैदराबाद से घर वापस आएं है। बाहर से आएं सभी को श्रीफल भेंट किया गया साथ ही सभी को बैच औऱ टिका लगाकर सीईओ जनपद पंचायत लोहारा श्री आर एस नायक के द्वारा स्वागत किया गया।
कवर्धा बस स्टैंड में जिला पंचायत, जनपद पंचायत कवर्धा एवं नगर पालिका परिषद कवर्धा की संयुक्त टीम द्वारा परवत निषाद, ललिता निषाद, रामवती बाई सहित बहुत से श्रमिक अहमदनगर से वापस लौटे जिनका स्वागत किया गया। यह अभियान बोड़ला, पंडरिया क्षेत्र के बस स्टॉप में भी जोरों से चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय के इस अनूठे प्रयास से बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं और सम्मान कार्यक्रम के कारण बाहर से आएं मजदूरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह पहला अवसर है जब मतदाताओं को जागरूक करने ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जो लोकतंत्र में सभी की भागीदारी के लिए सराहनीय पहल है।