लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् वृद्धाआश्रम में वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
1 min readलोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् वृद्धाआश्रम में वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
कवर्धा, 15 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय माहेबे के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कबीरधाम जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् आज वृद्धाआश्रम कवर्धा में वरिष्ठ नागरिकों सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने वृद्धाआश्रम में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को साल, श्रीफल देकर, तिलक लागकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। वृद्धाआश्रम परिसर में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदान करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन के माध्यम से वृद्धाश्रम में निवासरत् वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करना सिखाया गया एवं उनके मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पण्डा, निर्वाचन पर्वेक्षक श्री संतोष चन्द्रकर, मास्टर ट्रेनस श्री राजेश तिवारी उपस्थित थे।