नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

विधायक श्री मोहले ने बस को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए किया रवाना

1 min read
Listen to this article

श्रीरामलला दर्शन योजना: जिले के 64 श्रद्धालु अयोध्या में करेंगे श्री रामलला का दर्शन

विधायक श्री मोहले ने बस को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए किया रवाना

श्रद्धालु बिलासपुर से ट्रेन में बैठकर अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

मुंगेली 11 मार्च 2024//  श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत जिले के 64 श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करेंगे। मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने आज सबेरे बस को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। जहां से सुबह 11 बजे श्रद्धालुजन स्पेशल ट्रेन में बैठकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किए। विधायक श्री मोहले ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर श्रीरामलला दर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां की जनता को सरकारी खर्च से अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन कराया जाएगा। उन्हें यात्रा के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रीरामलला दर्शन के लिए जिले के श्रद्धालुओं ने काफी उत्साह दिखाई दिया। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन कराने श्रीरामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम उम्र के बुजुर्ग योजना का लाभ ले सकते हैं। कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी पात्र लोगों से योजना लेने की अपील की है। श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम यात्रा के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों में देना होगा। आवेदन के साथ नवीनतम रंगीन फोटो के साथ ही पहचान और निवास के लिए राशनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज मे से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या जिला पंचायत स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!