स्पर्श एक कोशिश वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया
1 min read
-
स्पर्श एक कोशिश वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया
इस अवसर पर रामकुंड बस्ती की आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की सशक्त घरेलू महिलाओ को सम्मानित किया गया
रायपुर – कार्यक्रम में संस्थापिका अनिता लुनिया, अध्यक्ष सोनाली मैडम, जे.एस.ठाकुर, भावना जैन, शुभ, किरण आदि विशेष रुप से उपस्थित हुए
अपने बच्चो के साथ उपस्थित हुई महिलाओ के सम्मान में उनके बच्चो ने नृत्य, गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी, संस्था के इस अभिनव प्रयास से महिलाओ ने आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता के साथ कहा कि वे कभी सोच भी नहीं सकती थी कि घर-परिवार संभालने वाली हम जैसी महिलाओ का भी कोई सम्मान करेगा अधिकतर लोंग यहां तक की परिवार के लोंग भी हमें महज भीड़ का हिस्सा जैसा ही मानते है, आज ऐसा लग रहा है कि हम भी कुछ है और जिंदगी में पहली बार हमारे बच्चो ने हमारे लिए ऐसा कार्यक्रम किया है, हम स्पर्शएककोशिश वेल्फेयर ट्रस्ट के अत्याधिक आभारी है
अनिता मैडम ने कहा कि इन महिलाओ को मै वर्षो से जानती हूं, परिवार के लिए जी-जान एक कर देतीं है इसलिए इनका सम्मान आवश्यक है
अध्यक्ष सोनाली मैडम ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इन महिलाओ के बच्चे हमारी मोहल्ला क्लास में आते है और मुझे ऐसा लगा कि घर से ही इनको महत्वपूर्ण होने का अहसास कराना ज्यादा अच्छा होगा इसलिए हमने इन बच्चो से कहा कि आप लोंग खुद होकर अपनी प्रस्तुति दे और देखिए आज इन बच्चो ने कितनी शानदार प्रस्तुति दी
जे.एस.ठाकुर ने कहा घरेलू महिलाओ के कार्य को अक्सर बहुत ही कम आंका जाता है विशेषकर आजकल की अधिकांश पढ़ी लिखी, नौकरी या व्यवसाय में लगी संपन्न महिलाऐ स्वयं को सदा इनसे ऊपर ही समझती है जिससे ये महिलाऐ भी स्वयं को कमतर समझने लगती है, यही भावना हमको बदलनी है, आज घरेलू महिलाओ का उदाहरण देकर बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनीज अपने कार्य में सहयोगीगण साथियों, कर्मचारीगण को प्रशिक्षण देती है, बस यही सोच एक माध्यम बनी और आज हम इनके साथ खड़े होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है
संस्था द्वारा अनिता लुनिया, सोनाली मैडम, भावना जैन ,उत्तरा नायक,पद्मदीप, संतोषी मलकाम, शकुन निषाद,रुक्मणी ठाकुर , सुशीला ठाकुर निशा,आदित्य,आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया
स्वल्पाहार के साथ कार्य