⏩ IPL 20-20 क्रिकेट मैच सट्टा पर लोहारा पुलिस की कार्यवाही
1 min readप्रेस विज्ञप्ति
थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 14/04/24
⏩ IPL 20-20 क्रिकेट मैच सट्टा पर लोहारा पुलिस की कार्यवाही
⏩ IPL मैच मे हारजीत पर सट्टा लिखते रंगे हाथ पकडे गये तीन आरोपी ⏩ तीन अलग-अलग प्रकरणो मे 03 आरोपीयो के कब्जे से तीन महंगे मोबाईल किमती 1,20,000 रूपये का नगदी रकम 1200 रूपये एंव 03 नंग सट्टा पट्टी को किया गया जप्त
⏩ छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 (सटटा एक्ट) की धारा 6,7 के तहत की गई कार्यवाही
⏩ आरोपीयो के विरूध्द विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी स0 लोहारा द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 13/04/24 को थाना स0लोहारा पुलिस और क्राईम ब्रांच प्रभारी आशीष कंशारी व क्राईम टीम की संयुक्त कार्यवाही पर दिनांक 13/04/2024 को लोहारा थाना क्षेत्रांतर्गत तीन अलग – अलग स्थानो महाराणा प्रताप चौक मस्जिद के सामने स0 लोहारा, रेंगाखार तिराहा स0 लोहारा , वर्मा पेर्टोल पंप के पास स0 लोहारा मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति आरोपी- ईमरान खान पिता पिरखान उम्र 28 साल महाराणा प्रताप चौक स0 लोहारा 02. राजेन्द्र वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 22 साल साकिन ग्राम लखनपुर 03. निकेश साहु पिता गैंदलाल साहु उम्र 20 साल साकिन स0 लोहारा सभी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम का होना बताये जिनके द्वारा क्रिकेट मैच मे आनलाईन मोबाईल के माध्यम से क्रिकेट IPL 20-20 मे रूपये पैसे का दांव लगाकर व बेट लगाकर एंव सट्टा पट्टी लिखकर हारजीत का जुआ सट्टा खेला रहे थे जिनको मौके पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथो पकडा गया, जिनके कब्जे से तीन महंगे मोबाईल किमती 1,20,000 रूपये का नगदी रकम 1200 रूपये एंव 03 नंग सट्टा पट्टी जुमला किमती 1,21,200 रूपये को जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 110/24,111/24,112/24 धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 (सटटा एक्ट) की धारा 6,7 के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।