1 आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने सौजन्य मुलाकात कर माननीय प्रधानमंत्री जी को भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की ओर से रामचरित मानस ग्रंथ भेंट किए।
1 min read1 आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने सौजन्य मुलाकात कर माननीय प्रधानमंत्री जी को भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की ओर से रामचरित मानस ग्रंथ भेंट किए।
प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के विकास और विभागीय कार्यों की जानकारी लिए।प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
जनकल्याण की सभी योजनाओं के लाभार्थियों का १०० प्रतिशत आच्छादन का निर्देश दिये।
2 संसद भवन स्थित कार्यालय में गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह से केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने सौजन्य मुलाकात कर कवि-राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की बहुचर्चित कविता-संग्रह ” मेरी इक्यावन कविताएं” भेंट की। साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पिताजी के स्वास्थ्य लाभ एवं अन्य परिवारजनों को मंगल कामना प्रेषित की।
3. आज 29 जुलाई को श्री तोखन साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने संसद के मानसून सत्र में भाग लिया और राज्यसभा में मौजूदगी दर्ज की। श्री तोखन साहू ने अपने मंत्रालय से संबंधित 17 प्रश्नों के उत्तर राज्य सभा के पटल पर प्रस्तुत किया।
इन प्रश्नों में जैसे विभिन्न राज्यों में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित हाउसिंग सब्सिडी स्कीम, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए, एम्पलीफाई योजना 2.0, स्मार्ट सिटीज मिशन (तेलंगाना में) , मदुरई , त्रिची और कोयंबटूर मेट्रो से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पटल पर प्रस्तुत किए। इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित सब्सिडी, अमृत मिशन के अंतर्गत नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायत की रिपोर्ट, शहरों में ट्रांसपोर्ट/यातायात को दुरुस्त करने की कार्ययोजना एवं शहरों में जलभराव की समस्या से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी राज्य सभा के पटल पर प्रस्तुत किए गए