केंद्र की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने कृत संकल्पितःसंतोष पांडे
1 min readकेंद्र की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने कृत संकल्पितः-संतोष पाण्डेय
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
राजनांदगाँव, 2 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे आज सुबह कवर्धा विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा स्तरीय बैठक में सम्मिलित होने के पश्चात जिले के ग्राम लासाटोला, नवापारा, बदराडीह, सोहगपुर एवं छांटा में सघन जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों के बीच जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान श्री पांडे का ग्रामीणों एवं माता बहनों ने विजय तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया एवं उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया अनेक स्थानों पर बुजुर्ग माताओं ने श्री पांडे को आशीर्वाद दिया वहीं बहनों ने आरती उतारी। वे देर शाम मैनपुरी, मुड़धुसरी, चिमागोंदी, भालूटोला में ची भी जनसम्पर्क करते हुए जनसभाओं को संबोधित करेंगे। विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय टीम ने कहा की केंद्र में कांग्रेस शासन के 10 वर्ष एवं प्रदेश में 05 पर वर्षों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया था। केंद्र में भाजपा
कि की सरकार आने की पश्चात भ्रष्टाचारीयों पर नकेल कसने का
|
रायपुर, मंगलवार, 02 अप्रैल 2024 | 2
केंद्र की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने कृत संकल्पितःसंतोष पांडे
■
दिल्ली में हुई हैं जंहा का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में हैं, भाजपा देश में हुए भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए कृत संकल्पित हैं। पांडे ने छत्तीसगढ़ राज्य की बात करते हुए महादेव एप, आबकारी घोटाला, चाँवल घोटाला सहित अनेक भ्रष्टाचार के मामलों पर कहा की इन घोटालेबाजों पर भी ईडी एवं सीबीआई शिकंजा कस चुका हैं। इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल के विरुद्ध भी उक्त घोटालों में सम्मिलित होने के प्रमाण मिल रहें हैं, समय आने पर इन पर भी ईडी एवं सीबीआई अपना काम करेगी। कोई भी दोषी बखसे नहीं जाएंगे। पांडे ने आम मतदाताओं से अपील की कि घोंटालों में संलग्न प्रत्याशी को भारी मतों से पराजित करने हेतु अपना मतदान करें एवं कमल फूल को विजयी बनाकर देश में नरेंद्र मोदी को ससक्त बानवे। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, दिनेश चंद्रवंशी, चंदन पटेल, पर्यटन वर्मा, शंकर सोनवानी, देव चौबे, लाल कौशिक, सीदार पटेल, बिसेन कौशिक, अश्वनी कौशिक सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपना काम कर रही हैं उसमे भाजपा का कोई हस्ताक्षेप नहीं हैं। संतोष पांडे ने कल दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाव रैली को भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली करार दिया और कहा की मोदी हटाओं के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश के विकास से कोई सरोकार नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा की उक्त रैली ऐसे राज्य
काम किया गया हैं, इसके लिए केंद्र की सवैधानिक संस्था ईडी एवं सीबीआई जांच करके दोषियों पर कार्यवाही कर रही हैं। भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री पांडे ने कहा कि आज बड़े ङ्क बड़े भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे हैं, उन्हे सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही हैं, उन्होंने कहा कि ईडी एवं सीबीआई एक स्वतंत्र संस्था हैं जो