Mungeli News – जिला चिकित्सालय में हुआ मरीज का सफल घुटना प्रत्यारोपण
1 min readसमाचार
जिला चिकित्सालय में हुआ मरीज का सफल घुटना प्रत्यारोपण
मुंगेली 19 अप्रैल 2024// जिला चिकित्सालय में एक मरीज के दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय ने बताया कि मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम लोकईपुर की 60 वर्षीय श्रीमती शिवकुमारी ध्रुव घुटनों के दर्द से काफी परेशान थी। वह जिला चिकित्सालय में जब ईलाज कराने आई, तो जांच में दोनों घुटनों के पूरी तरह घिसने की जानकारी हुई। जिसके पश्चात मरीज को कृत्रिम घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डाॅ. श्रेयांस पारख ने बताया कि मरीज तथा उनके परिजनों के सहमति पश्चात एक-एक कर दोनों घुटनों का आपरेशन कर कृत्रिम घुटना प्रत्यारोपण किया गया। जिससे शिवकुमारी के दोनों पैर पूरी तरह ठीक हो गए हैं और वह अब बिना किसी सहारे के चल पा रही है। इसके लिए उन्होंने जिला चिकित्सालय की पूरी टीम का आभार जताया।