ऑनलाइन एप्प से होगी 21वीं पशु संगणना डोर टू डोर संपर्क कर डिजिटल तरीक़े से होगी पशुओं की गिनती
1 min readऑनलाइन एप्प से होगी 21वीं पशु संगणना
डोर टू डोर संपर्क कर डिजिटल तरीक़े से होगी पशुओं की गिनती
डिजिटल प्लेटफार्म से पशुओं की गणना के लिए कबीरधाम ज़िले में 105 लोगों की टीम तैयार
लोक सेवा न्यूज़ 24 ब्यूरो चीफ – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 13 सितम्बर 2024। भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग अन्तर्गत पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग के निर्देशानुसार, सितम्बर से दिसम्बर 2024 के मध्य 21वीं पशु संगणना करने के तारतम्य में गुरूवार को ज़िला कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, विशिष्ट आतिथ्य में रायपुर से आए राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर पंचभाई के द्वारा उपस्थित समस्त ज़िला नोडल अधिकारी, सुपरवाईजर, प्रगणक तथा अन्य सांख्यिकी अमले को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने पशु संगणना के औचित्य और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए, शासन के निर्देशानुसार ही संगणना कार्य किए जाने के लिए प्रेरित किया।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ के डॉ. एस.के. मिश्रा, द्वारा पशु संगणना के दौरान डाटा संकलन में आने वाली संभावित कठिनाइयों के निराकरण के जानकारी देते हुए शुद्ध एवं सटीक डाटा कलेक्शन के लिए निर्देशित किया गया। संगणना के अतिरिक्त अन्य विभागीय सॉफ़्टवेयर, एप्प, योजनाओं और गतिविधियों के संबंध में चर्चा तथा समीक्षा की गई। प्रशिक्षण में डॉ. पी.एन. शुक्ला अतिरिक्त उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ कबीरधाम, श्री गणेश जाधव सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त सुपरवाईजर एवं प्रगणक कबीरधाम तथा अन्य सांख्यिकी अमले उपस्थित थे।