नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी 27% वेतन वृद्धि एवं 18 सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के लिए ज्ञापन दिए * एनएचए एंव एड्स नियंत्रण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी का ध्यान आकर्षण प्रदर्शन रायपुर में

1 min read
Listen to this article

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी 27% वेतन वृद्धि एवं 18 सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के लिए ज्ञापन दिए
* एनएचए एंव एड्स नियंत्रण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी का ध्यान आकर्षण प्रदर्शन रायपुर में

स्वास्थ्य व्यवस्था होगा प्रभावित
जिला अस्पताल एवं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर होगा बंद

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ 22 एंव 23 जुलाई को रायपुर लंबित 27प्रतिशत वेतन वृद्धि एंव नियमितीकरण सहित 18 बिंदु माँग के सम्बंध में हड़ताल

लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता

जिला का नाम मुंगेली .:-19.07.24. छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जिला मुंगेली .एनएचएम कर्मचारियों का लंबी 27% वेतन वृद्धि एवं नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में प्रदेश स्तरीय दो दिवस धरना प्रदर्शन आंदोलन रायपुर में 22 एवं 23 जुलाई को दो दिवस किया जाना है, इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिए,

ज्ञापन देते समय एनएचएम कर्मचारियों में एक जुड़ता दिखाई दिया. एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विगत 6 माह में वर्तमान सरकार को 24 बार ज्ञापन एवं आवेदन दिया जा चुका है इसके बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त कर्मचारी में भारी रोश व्याप्त है जिससे आंदोलन में जाने विवश हो रहे हैं ज्ञात होगी पिछली जुलाई 2023 में बजट सत्र के दौरान अनुपूरक बजट में 37000 संविदा कर्मचारियों के लिए 27% वेतन वृद्धि का प्रदान किया गया था कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उक्त वेतन वृद्धि लाभ स्वच्छता मिशन मनरेगा,समग्र शिक्षा विभाग को मिल गया है,

जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के 15000 संविदा कर्मचारियों को 27% वेतन वृद्धि अब तक अप्राप्त है जिसके कारण कर्मियों में भारी निराशा एवं रोश व्याप्त हैं, जिससे विवश होकर एनएचएम एंव एड्स नियंत्रण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 22 व 23 जुलाई को बड़ी आंदोलन के तैयारी में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुंगेली के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया है, उक्त कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा असर ,
निम्न कार्यक्रम प्रभावित होगा डिलीवरी संस्थागत प्रसव टीकाकरण,ओपीडी,आईपीडी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय कार्यक्रम टीबी टेस्ट,दवाई वितरण,मलेरिया, गर्भवती महिलाओं का रूटीन टेस्ट, एच आई वी एड्स टेस्ट जाँच एंव काउंसलिंग,डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम पर प्रभावित हो सकता है, वर्तमान में जिला में डायरिया नियंत्रण एंव मलेरिया के संभावित मरीजों का सर्वे चल रहा हैं कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से सभी स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित होगा आम जनता को परेशानी का करना पड़ेगा सामना.

ये है प्रमुख मांगें-*

18 बिंदु माँगों में नियमितिकरण,लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण ,वेतन विसंगति निराकरण, सी आर व्यवस्था में सुधार ,चिकित्सा परिचर्या,अवकाश नियम में बदलाव,अनुकंपा नियुक्ति और अनुदान में राशि मे वृद्धि,सेवा पुस्तिका संधारण,तबादला व्यवस्था में नियमितता जैसी प्रमुख मांगें सम्मिलित हैं । ज्ञापन देते समय उपस्थिति कर्मचारियों का नाम संरक्षक अमित कुमार दुबे जिला अध्यक्ष,लव सिंह ठाकुर अध्यक्ष जिला अस्पताल, मनीष गुप्ता, शैलेन्द्र पाण्डेय, निमिष मिश्रा,डॉ शशांक उपाध्याय, सोनाली मेश्राम,कल्याणी पटेल, मीनाक्षी बंजारे, सुरभि केशरवानी, पवन निर्मलकर, देवी प्रसाद साहू,उत्तम ध्रुव, बलराम साकत, सुमित जयसवाल,योगेश ,विनोद, कमलेश

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!