नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

लोरमी – तेलीमोहतरा में 3 सौ एकड़ की फसल हो रही बर्बाद, करोड़ों रु. का नुकसान

1 min read
Listen to this article

 

 

तेलीमोहतरा में 3 सौ एकड़ की फसल हो रही बर्बाद, करोड़ों रु. का नुकसान


15   दिन से बिगड़ा पड़ा  है ट्रांसफार्मर

समीपस्थ ग्राम तेली मोहतरा में नहर पार के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिन से बिगड़ा पड़ा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से आसपास के 45 ट्यूबवेल पंप जुड़े हुये हैं।

जिससे खेतों की सिंचाई होती है लेकिन ट्रांसफार्मर खराब होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो रही है। आलम ये है कि 300 एकड़ फसल बर्बाद हो रहा है लगभग 30 एकड़ खड़ी फसल को किसान मवेशियों को चरा दिये है यदि एक दो दिन में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो किसानों को करोड़ों का नुकसान होगा।


सिंचाई नहीं होने से फसल को अब मवेशियों को चरा रहे 

लोक सेवा न्यूज़ 24  सवांददाता 


लोरमी -:   धान की बढ़ती कीमत को देखते हुये पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसान बड़ी मात्रा में गर्मी फसल लगाये हैं लेकिन फसल को पर्याप्त सिंचाई उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे किसान परेशान है। यही स्थिति पास के ही गांव तेली मोहतरा का है।


यहां सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि पर किसान गर्मी फसल ले रहे हैं इन फसल की सिंचाई के लिये किसानों के पास खुद का ट्यूबवेल है ये सभी ट्यूबवेल गांव के ही नहर पार पर स्थित ट्रांसफार्मर से कनेक्टेड हैं लेकिन यह ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिन से बिगड़ा पड़ा हुआ है। किसानों ने बताया कि यहां पानी तो पर्याप्त है लेकिन ट्रांसफार्मर बिगड़ने से पंप चालू नहीं हो रहा है जिससे फसल सूख रहा है यदि ऐसे ही रहा तो गांव में लगे लगभग 300 एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगा। इसमें से 30 एकड़ फसल सिंचाई के अभाव में सूख चुका है। जिसे किसान मवेशियों को चरा रहे है। इधर उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने के लिये किसान बिजली दफ्तर के चक्कर लगा रहे है, अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।


डेढ़ महीने में तीसरी बार बिगड़ा है ट्रांसफार्मर


तेली   –     मोहतरा गांव में नहर पार के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ महीने में तीसरी बार बिगड़ा है। अभी लास्ट बार 15 दिन पहले ही बिगड़ा है, उससे 15 दिन पहले और फिर उसके 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर उड़ चुका है। जानकारी मिली है कि यह ट्रांसफार्मर 100 केव्ही का है इसमें क्षमता से अधिक कनेक्शन है। लगभग 45 कनेक्शन तो सिर्फ ट्यूबवेल के है इसी कारण से ट्रांसफार्मर बार बार उड़ रहा है। इसलिये किसान अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे हैं। हालांकि एई सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के लिये प्रपोजल भेजा जा चुका है।


प्रति एकड़ 15 हजार रूपये हो चुका है खर्च

इनका कहना है


 तेली मोहतरा में कई बार ट्रांसफार्मर बदल चुके हैं पिछले बार नया शोल्ड ट्रांसफार्मर दिये थे दो दिन में ही फेल कर दिये, ओवरलोड की वजह से खराब हुआ होगा। ट्रांसफार्मर स्टोर से आता है क्षेत्र में अभी लगभग 8 जगह ट्रांसफार्मर फेल है, जिस क्रम में आवेदन मिल रहा है उसी के अनुसार ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। सौरभ विश्वकर्मा, एई बिजली विभाग लोरमी


बिजली ऑफिस पहुंचे किसानों ने बताया कि पानी की उपलब्धता के कारण ही वे गर्मी फसल ले रहे हैं प्रति एकड़ फसल पर 15 हजार रूपये खर्च कर भी चुके हैं किसानों को सिर्फ 15 से 25 दिन पानी की जरूरत है उसके बाद फसल कटाई के लायक हो जायेगा लेकिन वर्तमान में ट्रांसफार्मर बिगड़ने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे फसल जल रहा है। परेशान किसान खेतों को मवेशियों से चरा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेली मोहतरा गांव के किसान ललित साहू, प्रफुल गंधर्व, बद्री जायसवाल, पदारथ साहू, लक्ष्मण साहू अपनी दो-दो एकड़, तथा गांव के ही चिंता साहू 3 एकड़, सीताराम साहू, कुशाल जायसवाल, विष्णु जायसवाल, भारत साहू, धनेश जायसवाल, नेतराम एक-एक एवं मनी साहू चार एकड़ फसल मवेशियों को चरा चुके है।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!