52 पत्ती तास के माध्यम से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 06 जुवाडियान चढे पुलिस के हत्थे।
1 min readचौकी-पोडी थाना-बोडला जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ) दिनांक- 20.03.2024
52 पत्ती तास के माध्यम से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 06 जुवाडियान चढे पुलिस के हत्थे।
जुवाडीयों के कब्जे से नगदी रकम-3280/ रुपये एवं 52 पत्ती ताश पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ.अभिषेक पल्लव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी पोड़ी प्रभारी उप. निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान द्वारा चौकी क्षेत्र के आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-19.03.2024 को विश्वासनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ। कि कुछ जुवाडीयों के द्वारा ग्राम रहेगी पानी टंकी के पास नगदी रकम का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना के तस्दीक हेतु तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम मुखबीर के बताये पते पर रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 06 जुआडियान को पकड़ा गया। जिसमें-01 गणपत डहरिया, 02 साहेब दास कोसले, 03 डिंडोरे डहरिया, 04.संतोष कोसले 05 राधेलाल भारती 06 बालक लाल कोसले सभी साकीन रहेगी पुलिस चौकी पोड़ी थाना बोडला जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़) को जुआ खेलते रंगे हाथों गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिनके जुआ फड से कुल नगदी रकम 3280/ रुपये एवं 52 पत्ती ताश पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध चौकी पोड़ी थाना बोडला में अपराध क्रमांक-65/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी पोडी पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा।