9वी फैल छात्र यूट्यूब से देख नक़ली नोट बनाने लगा;केश दर्ज
1 min readLATEST अन्तर्राष्ट्रीय
9वी फैल छात्र यूट्यूब से देख नक़ली नोट बनाने लगा;केश दर्ज
लोक सेवा न्यूज़ सवांददाता 19 मई 2024
मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने एक शख्स और उसके साथी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई, गुन्हे शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे (Ajay Langde) ने बताया कि आरोपी 9वीं फेल( 9th fail) है और वह यूट्यूब देख कर नकली नोट बनाना सीखा था। आगे बताया कि आरोपी के पास से दो लाख रुपये से अधिक के नकली नोट (fake currency) बरामद किए गए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि एक लड़का बाजार में नकली नोट चला रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अब तक दो सौ, पांच सौ और सौ रुपये के नकली नोट बनाए थे और वह अब दस और बीस रुपये के नोट बनाने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।
वहीं, इस मामले में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी बाजार में अब तक करीब एक लाख रुपये का नकली नोट चला चुका है। बाद में जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद ये कार्रवाई हुई।