बिलासपुर ज़िला के विभिन्न विकासखंडों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आज सहायक उपकरणों का वितरण समग्र शिक्षा और ज़िला पुनर्वास केंद्र के समन्वय से पंडित देवकीनन्दन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया.
शिविर में प्रारंभिक और सेकेंडरी स्तर स्तर के अस्थि,दृष्टि,श्रवण और बौद्धिक निःशक्त बच्चे शामिल हुए.उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को आवश्यक थेरेपी भी सिखाया गया.
बच्चों को व्हिल चेयर,वाकर्,ऐल्बो क्रच,वाकिंग स्टिक,कैलिपर्स,ब्रेल किट,लोविजन किट,बुक मेग्निफ़ायर,श्रवण यंत्र ,रिकॉर्डिंग डिवाईस,मानसिक मंद बच्चों का एजुकेशनल और स्कील डेवलपमेंट किट आदि उपकरणों का वितरण किया गया तथा उपकरणों के उपयोग और सुरक्षा की तकनीक बताई गई.
कार्यक्रम में डॉ अखिलेश तिवारी ए पी सी द्वारा समग्र शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को प्रदाय उपकरणों के सतत उपयोग और अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया.डा मुकेश पांडेय ने समग्र शिक्षा और ज़िला पुनर्वास के संयुक्त प्रयास की सराहना की.शिक्षा,ज़िला पुनर्वास अधिकारी श्री ए पी गौतम ने समाज कल्याण विभाग और ज़िला पुनर्वास के योजनावों की जानकारी दी.प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक्स श्री जैना स्रोत व्यक्ति आराधना,उत्तम ,पूर्णिमा,सुष्मिता,गोविंद,श्याम नारायण,कमलेश,विनीता ,सुदीप,भूपेन्द्र के साथ साथ दिव्यांग बच्चे उनके शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे.अभिभावकों ने भी अपनी जिज्ञासा के प्रश्न पूछे तथा अपने अनुभव साझा किए.