नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

मुंगेली – शासकीय देसी शराब की नकल बनाकर देशी प्लेन मदिरा बनाकर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता । कुल मात्रा 208 बल्क लीटर जब्त।

1 min read
Listen to this article

मुंगेली: शासकीय देसी शराब की नकल बनाकर देशी प्लेन मदिरा बनाकर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता । कुल मात्रा 208 बल्क लीटर जब्त।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गिरिजा शंकर जायसवाल (भा पु से) के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को विशेष मीटिंग लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन में अवैध शराब युवा सट्टा खाई वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं अनुभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के निर्देशन में आज दिनांक 21 3.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम घुठेली के तालाब के समीप पूर्व में शराब भट्टी में काम करने वाला जाकिर खान घुठेलि गांव के नारायण राजपूत के सहयोग से अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शासकीय दुकान में मिलने वाली देशी प्लेन मदिरा जैसी मदिरा बनाकर अन्यत्र बिक्री करता है की सूचना तस्दीक व कार्रवाई हेतु थाना से हमराह स्टाफ को लेकर सूचना स्थल पर जाकर दबिश दिया गया जिसमें गवाहों के समक्ष आरोपी (1) नारायण राजपूत पिता कमलेश उम्र 27 वर्ष निवासी घुठेली थाना पथरिया (2)जाकिर खान पिता कादर खान उम्र 48 वर्ष निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश (3) सुरेंद्र कुमार सिंह पिता रतन उम्र 24 वर्ष निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश (4)महेंद्र वर्मा पिता उमेश वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन बनवारी उत्तर प्रदेश (5) राजेंद्र खंडकर पिता लल्लू खंडकर उम्र 19 वर्ष निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को अवैध रूप से देसी प्लेन मदिरा बनाते हुए हिरासत में लिए जिनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क ,34 (2 ) ,36, 50, 59 (क) ट्रेडमार्क एक्ट 103, 104 एवं 420 465 468 भा द वि के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए जाकर विवेचना की जा रही है प्रकरण में जप्तसुदा सामग्री (1.)केमिकल युक्त स्पिरिट सफेद रंग का प्लास्टिक खाली डब्बा ( 2). देसी मदिरा का होलोग्राम (3. ) देसी मदिरा का स्टीकर (4). मदिरा 180 एम एल क्षमता वाली सीसी का ढक्कन 50 नग (5.) खाली सीसी 180 एम एल क्षमता वाली ( 6.) महिंड्रा जाइलो वाहन क्रमांक यूपी93 AB 6575 कीमती चार लाख रुपए (7.)24 पेटी देसी प्लेन मदिरा प्रत्येक पेटी में 48 48 सीसी 180 एम एल क्षमता वाली जुमला 208 बल्क लीटर देसी प्लेन मदिरा कीमती 92160 रुपए (8) . एल्को मीटर यंत्र (9). एक मशीन ढक्कन को सील बंद करने वाला (10). खाली कार्टून 5 नग

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!