MUNGELI NEWS -‘‘हमारा गौरव, हमारी शान, शत-प्रतिशत करें मतदान’’ की थीम पर पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम
1 min readलोकसभा निर्वाचन 2024
‘‘हमारा गौरव, हमारी शान, शत-प्रतिशत करें मतदान’’ की थीम पर पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम
फाग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने दिया गया संदेश
मुंगेली 28 मार्च 2024// जिले में पशुधन विकास विभाग द्वारा ‘‘हमारा गौरव, हमारी शान, शतप्रतिशत करें मतदान’’ की थीम पर जिला पशु चिकित्सा कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फाग गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। फाग के लय में मतदाताओं के संवैधानिक अधिकार के बारे में बताया गया और 07 मई को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा की स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने संकल्प लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करें। पशुपालकों और उनके परिवारजनों को लोकतंत्र के महापर्व 07 मई निर्वाचन दिवस को मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी प्रश्न पूछा और विजेताओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कला-जत्था दल को 500 रूपए पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए शपथ भी दिलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 07 मई को मतदान होना है, इसकी चर्चा हर गली, मोहल्ले, गांव, शहर में होनी चाहिए। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज ने कहा कि अपने परिवार, आसपास पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डाॅ. एम. आर. त्रिपाठी, अतिरिक्त उपसंचालक डाॅ. राजीव मिश्रा सहित पशु चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।