NUNGELI NEWS – उप पंजीयन कार्यालय में 29, 30 एवं 31 मार्च को भी होगा पंजीयन
1 min readउप पंजीयन कार्यालय में 29, 30 एवं 31 मार्च को भी होगा पंजीयन
मुंगेली 28 मार्च 2024// अवकाश के दिनों 29 मार्च शुक्रवार एवं 30 मार्च शनिवार 31 मार्च रविवार को भी उप पंजीयन कार्यालय खुलेंगे और दस्तावेजों का पंजीयन का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण की दृष्टि से उक्त अवकाश के दिनों में जिले के तीनों उप पंजीयक कार्यालय में नियमित पंजीयन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंजीयक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह पूर्ण होने में मात्र कुछ ही दिवस शेष हैं। अतः अवकाश के दिनों में भी पंजीयन का कार्य किया जाएगा।