नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking
Listen to this article

लोकसभा निर्वाचन 2024 : राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे निर्धारित


कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 804 मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय के साथ अन्य प्रमुख बिन्दूओं पर हो रहा दीवार लेखन


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया जा रहा दीवार लेखन


कवर्धा, 01 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की दूसरे चरण 26 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन के लिए मतदान का समय निर्धारित हो गया है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए मतदान का समय प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोंनो विधानसभा क्षेत्र के 804 मतदान केन्द्रों पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान का समय और मतदान केन्द्र का नाम सहित अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। दीवार लेखन में मतदान का समय, मतदान का दिनांक, मतदान केन्द्र का नाम, केन्द्र की कुल मतदाता, सम्मलित ग्राम का दीवार लेखन किया जा रहा है।
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति पूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए जिले के 804 मतदान केन्द्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सेक्टर आफिसर का बनाया गया है। जिले सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल का गठन भी किया जाएगा। सभी मतदान दलों के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दल गठन के बाद पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल क्रमाक एक,दो, और तीन को अलग-अलग प्रशिक्षण भी दिए जा रहे है। निर्वाचन गतिविधियों के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम का गठन किया गया है, जो 24 घंटा तैनात है। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित होने वाली पेड न्यूज, भ्रामक न्यूज एवं फेक न्यू की मॉनिटर्रिंग कें लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 224 है। इसमें 3 लाख 25 हजार 244 पुरूष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 978 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 6 हजार 517 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 668 और 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या 23 हजार 637 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 136 है। 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 88 मतदाता है। जिले में 20 महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। इसमें 10 पंडरिया और 10 कवर्धा विधानसभा के लिए होंगे। इसी प्रकार दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र 02, युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र की संख्या 10 होगी।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!