लाखों से बने अर्दन डेम में बूंद भर पानी नहीं
1 min readलाखों से बने अर्दन डेम में बूंद भर पानी नहीं
लोक सेवा न्यूज़ 24 संवाददाता, कवर्धा
बरसात के पूर्व अर्दन डेम का निर्माण कराया गया है जिसमे लाखो रुपए व्यय कर राशि आहरण कर लिया गया लेकिन डेम में बूंद भर पानी नही है और अतिक्रमणकारियों ने हरे भरे पेड़ो की कटाई भी कर रहे है।
कबीरधाम वन मंडल के पूर्व परिक्षेत्र पंडरिया के हरिनाला कक्ष कमांक 496 में अर्दन डेम निर्माण बरसात के पूर्व किया गया है। अर्दन डेमों में जे.सी.बी. मशीन एवं टैक्टर से कार्य कराया गया और संपूर्ण राशि आहरण कर ली गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्दन डेम निर्माण में मजदूरों का फर्जी नाम विकासखण्ड, जिला, संभाग से नही बल्कि रेंज अफसर ने अपने चहेते का पड़ोसी बिलासपुर
संभाग के अधीनस्थ जिला मुंगेली के लोरमी ब्लाक के परिचितों लोगों का नाम भरकर फर्जी तरीके से आहरण कर लाखों रूपयों को बंदरबांट उच्च अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जीवाड़े को अंजाम दे दिया गया। लोगो ने इसकी शिकायत भी किया।