Kawardha News – व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन
1 min readव्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन
कवर्धा, 10 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होनें कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय सीमा का आंकलन करने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मॉनिटरिंग टीम द्वारा तैयारी की गई राजनितिक दलों के संबंध में प्रकाशित प्रिंट मीडिया के समाचार पत्रों की कतरन का अवलोकन किया। साथ ही सोशल मीडिया के कार्यो का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे उपस्थित रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। एमसीएमसी समिति में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। सभी टीम में अधिकारियों की और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे निगरानी रख रही है। अवलोकन के दौरान अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री आलोक श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिरकारी सुश्री गीता रायस्त, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना, सहायक सूचना अधिकारी श्री निखलेश देवांगन सहित एमसीएमसी टीम उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-337 फोटो/05