वनांचल के ग्रामीणों को मतदान करने दिलाई गई शपथ
1 min readसमाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
वनांचल के ग्रामीणों को मतदान करने दिलाई गई शपथ
मुंगेली 23 अप्रैल 2024// स्वीप कार्यक्रम के तहत लोरमी विकासखण्ड के वनांचल ग्राम जाकड़बांधा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान करने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ दिलाई गई। क्रेड़ा विभाग के अधिकारी सना खान ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली का अभिमान’’ का संदेश दिया गया। साथ ही मतदान करने के लिए 12 प्रकार के पहचान पत्र वोटर आइडी, आधारकार्ड, राशनकार्ड आदि के संबंध में जानकारी दी गई और कोई एक पहचान पत्र के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के मैदानी क्षेत्रों सहित वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं को 07 मई को मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने प्रेरित जा रहा है।