Mungeli News – मतदान दलों को 06 मई को होगा सामग्री वितरण, बनाए गए 41 काउंटर
1 min readसमाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान दलों को 06 मई को होगा सामग्री वितरण, बनाए गए 41 काउंटर
सामग्री वितरण एवं वापसी दलों को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली 23 अप्रैल 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में सामग्री वितरण एवं वापसी दलों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि विधानसभा लोरमी, मुंगेली और बिल्हा के लिए 41 सामग्री वितरण काउंटर बनाए गए हैं। 06 मई को सुबह मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके ने सामग्री वितरण एवं वापसी की बारीकियों को गंभीरता से समझने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम पथरिया श्री बी.आर. ठाकुर, उपसंचालक पंचायत सुश्री भूमिका देसाई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र सोनी ने बताया कि टेबल क्रमांक 01 से प्रारूप 17 सी, पीठासीन अधिकारी रिपोर्ट 1,2,3 एवं काला लिफाफा सहित पैकेट 01 एवं 02 प्राप्त किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी ने बताया कि टेबल क्रमांक 02 में सांविधिक एवं असांविधिक लिफाफे जमा किए जाएंगे। मास्टर ट्रेनर श्री जय मंगल सिंह ने बताया कि टेबल नंबर 03 में पैकेट नंबर 05 एवं 06 की सामग्री जमा की जाएगी। मास्टर ट्रेनर श्री के. अहमद और श्री मोहन उपाध्याय ने सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।