नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

शिक्षा विभाग की अभिनव पहल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

1 min read
Listen to this article

समाचार

लोकसभा निर्वाचन 2024

शिक्षा विभाग की अभिनव पहल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

संकल्प पत्र महाभियान के अंतर्गत 01 लाख 06 हजार 844 लोगों ने मतदान के लिए भरा संकल्प पत्र

स्टेट हेड श्रीमती शर्मा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रदान किया सर्टिफिकेट

मुंगेली जिला के लिए यह ऐतिहासिक और गौरवांवित करने वाला दिन: कलेक्टर

मुंगेली 24 अप्रैल 2024// मुंगेली जिला के लिए आज किसी ऐतिहासिक दिन से कम नहीं है, जब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुंगेली जिले का नाम दर्ज हुआ। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 01 लाख 06 हजार 844 संकल्प पत्र का रिकार्ड गोल्डन बुक में दर्ज कराया गया। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्टेट हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने 04 हजार से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री राहुल देव को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है। इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है जिनमें विशिष्ट प्रतिभा छिपी है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। मुंगेली कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो अभिनव पहल किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन और पूरी टीम को बधाई दी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुंगेली जिला के नागरिकों और मतदाताओं के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला दिन है। मतदाता जागरूकता पर आधारित संकल्प पत्र महाभियान का यह कार्यक्रम हमेशा हमारे मानस पटल पर अंकित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य केवल मतदान प्रतिशत को बढ़ाना नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में आमजनों के विश्वास को मजबूत करना है। निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपने गांव के सभी मतदान केंद्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में छाया एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं गंर्भवती महिलाओं के अलग लाईन की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि हम सब जानते है, कि शिक्षक हमारे नौनिहालों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करते हैं। साथ ही उन्हे बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं। संकल्प पत्र महाअभियान के जरिए शिक्षकों ने बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावक को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। घर-घर जाकर मतदान के लिए संकल्प पत्र भरवा रहे हैं। इससे निश्चित रूप से शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल होगा।
स्वीप के नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान इतिहास में दर्ज हो गया। उन्होंने इस अभिनव पहल एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि संकल्प पत्र महाअभियान के तहत जिले में संचालित स्कूलों के कक्षा 05 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा अपने माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्यों को भारत के लोकतंत्र की मजबूती एवं भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में 07 मई को बिना किसी भय व प्रलोभन के मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये संकल्प पत्र लिखते हुये मतदान करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

मानव श्रृंखला बनाकर ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का दिया गया संदेश

कार्यक्रम में स्वीप के तहत मानव श्रृंखला बनाया गया और ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश दिया गया। जुंबा आर्टिस्ट संप्रीत कौर के द्वारा गीत-संगीत की धुन पर जुंबा कराया गया, जिसमें कलेक्टर एवं एसपी सहित हजारों लोगों ने जुंबा किया। इसके जरिए स्वस्थ रहने एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल व जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रज्ञा कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं और नन्हीं बालिका रिया व जिया देवांगन ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी गाने पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव संबंधी विविध प्रश्न पूछे गए और विजेता प्रतिभागियों धर्मेश सिंह राजपूत, राजेश कुमार यादव और रामकुमार मार्को को मंच पर कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा सम्मानित भी किया गया। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे तथा मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!