नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

# जिला कबीरधाम में आदर्श आचरण संहिता के दौरान किया गया गुण्डा, निगरानी बदमाश, आबकारी, नारकोटिक एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही

1 min read
Listen to this article

प्रेस विज्ञप्ति
दिनॉक 25/04/2024
जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़


# जिला कबीरधाम में आदर्श आचरण संहिता के दौरान किया गया गुण्डा, निगरानी बदमाश, आबकारी, नारकोटिक एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही

# आबकारी के 92 प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर 205.08 लीटर जप्त किया शराब

# नशीली इंजेक्शन बिक्री किये जाने 03 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उनके कब्जे से 118 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन को किया बरामद

# क्षेत्र में शांतिभंग करने वाले एवं हथियार लेकर घुमने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध किया आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही।

# लंबित 29 स्थायी वांरट एवं 392 गिरफ्तारी वारंट के वांरटियों की पतासाजी कर पेश किया गया माननीय न्यायालय में

# जिले के समस्त थाना/चौकी में 647 व्यक्तियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर शांति व्यवस्था बनाये जाने हेतु किया गया प्रयास

# सभी क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च सीआरपीएफ, एमपीएएफ, सीएएफ, डीआरजी और जिला बल के द्वारा किया गया

# उक्त कार्यवाही का उदेश्य शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातवरण में चुनाव निर्विघ्न एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना

# कबीरधाम पुलिस की सभी मतदाताओं से अपील – लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और वोट अवश्य डालें

# मतदाताओं से निवेदन है की पुलिस को सुचना अवश्य दें अगर उन्हें कोई किसी भी प्रकार से प्रलोभित या डराने-धमकाने का प्रयास करता है या किसी भी तरह का चुनाव से संबंधित अफ़वाह फ़ैलाता है
—000—
डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण भय मुक्त एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराये जाने एवं आदर्श आचारण संहिता का पालन किये जाने समय-समय पर सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक आयोजित कर निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा गुण्डा, निगरानी बदमाशों की वर्तमान गतिविधियों के आधार पर उनके विरूद्ध विधिसंगत् कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिला इकाई के सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने तामिली करते हुए क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने एवं आदर्श आचारण संहिता का पालन करते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार नजर रखते हुए तथा आसूचना तंत्र में प्राप्त जानकारी के आधार पर विधिसंगत् कार्यवाही किया गया है। जिला कबीरधाम के सभी थाना में आदर्श आचरण संहिता के दौरान आबकारी एक्ट के 92 प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही किया गया है तथा उनके कब्जे से 205.08 लीटर अवैध मादक पदार्थ शराब बरामद किया जाकर जप्त किया गया है तथा प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के बिक्री करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ की कार्यवाही कर उनके कब्जे से 118 नग नशीली इंजेक्शन को जप्त कर 02 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है साथ ही क्षेत्र में अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले तथा धारदार हथियार लेकर घुमने वाले 07 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है एवं आदर्श आचरण संहिता के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 647 व्यव्क्तियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया तथा जिले में लंबित 29 स्थायी वांरट एवं 392 गिरफ्तारी वारंट के वांरटियों की पतासाजी कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा जिला इकाई के सरहदी थाना नक्सल क्षेत्रों में भी लगातार नाकाबंदी, एमसीपी की कार्यवाही की जाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस प्रकार कबीरधाम पुलिस द्वारा आदर्श आचरण संहिता के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किये जाने लगातार कार्यवाही का अभियान जारी है।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!