पंडरिया न्यूज़ – कामठी में सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति हुई खंडित, जांच में जुटी पुलिस
1 min readकामठी में सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति हुई खंडित, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों के लिए बड़े तीर्थ कम नहीं है यह मंदिर
लोक सेवा न्यूज़ 24 रिपोर्टर
पंडरिया तहसील 01 अप्रेल 2024// अंतर्गत तथा कुकदुर थाना क्षेत्र में कामठी ग्राम स्थित है जहां सैकड़ों वर्ष पुरानी शंकर एवं हनुमान का मंदिर है यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है यहां महाशिवरात्रि में तीन दिनों के लिये मेला लगता है तथा हजारों लाखों हिन्दुओ कि आस्था यहां से जुड़ी हुई है। हर साल यहां लगने वाले मेले में जिसमें हजारों की संख्या में हिन्दू धर्म के मानने वाले लोग जाते है। पिछले 29 तारीख की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। सुबह इस प्राचीन मंदिर में प्रभात फेरी निकाली गई थीं जब प्रभात फेरी में गए लोग मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो लोगों ने देखा कि हनुमान जी कि मूर्ति खण्डित अवस्था मे हैं तो उन्होंने इसकी जानकारी गाँव वालों को दिए, जिससे गांव वाले उद्वेलित हो गए।
महाशिवरात्रि में तीन दिन तक मेले का होता है आयोजन
गाँव वालो का कहना है कि जिन्होने यह निंदनीय कार्य किया है उसने हनुमान जी
को नही हमारे आस्था को खण्डित करने का कार्य किया है,
हम पुलिस प्रशासन से चाहते हैं कि जितना जल्दी हो सके दोषी को ढुंढ कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ये हमारे आस्था का केन्द्र है, और हमारे
बुधवार 01.05.2024
कामठी में सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति हुई खंडित, जांच में जुटी पुलिस
जगहों पर इस तरह के निंदनीय कार्य किया गया है।
मंदिर में स्थापित मूर्ति का टुटा हुआ हिस्सा 👇👇
वही गांव वाले की माने तो पहले हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन कथा करवाते थे इस वर्ष भी कथा पूजन करवाने आए हुए भक्त को पुजारी रामसिंह के द्वारा कथा करवाने के लिए मना कर दिया गया था। वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि मूर्ति पहले से खंडित थी जिसे सीमेंट तथा इरलडाईट से चिपका दिया गया था उसी जगह से फिर से टूट गई है जिसे वहां के पुजारी द्वारा फिर से चिपकाकर रंग रोगन कर दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एवं जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुच गई है पुलिस प्रशासन की ओर से टीआई चुरेन्द्र कुमार एवं एसडीओपी पंकज कुमार ने बताया हमारे पास अभी एफआईआर दर्ज नही हुआ है एफआईआर दर्ज होते ही पुरे मामले की खोजबीन किया जाएगा व अपराधी पर उचित एवं सख्त कार्यवाही किया जाएगा।