पूर्वांचल के दस जिलों में 26 हजार एचआईवी । संक्रमित, इनमें से 40 टैटू बनवाने के बाद हुए जिस सुई से टैटू बनता है, उसकी कीमत 1200 रुपये, लेकिन 200 में बन जा रहा
1 min readपूर्वांचल के दस जिलों में 26 हजार एचआईवी । संक्रमित, इनमें से 40 टैटू बनवाने के बाद हुए जिस सुई से टैटू बनता है, उसकी कीमत 1200 रुपये, लेकिन 200 में बन जा रहा
लोक सेवा न्यूज़ 24 रिपोर्टर
वाराणसी। – आजमगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के दस जिलों में 26,890 एचआईवी संक्रमित हैं। इनमें 50 फीसदी की उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच है। 40 लोग ऐसे मिले हैं, जो टैटू बनवाने के बाद संक्रमित हो गए।
• डॉक्टरों के मुताबिक, टैटू बनाने वाले गलत सुई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जिस सुई से टैटू बनता है, उसके प्रति सुई की कीमत 1,200 रुपये होती है।
इसके बावजूद चौक चौराहों पर 200 रुपये में टैटू बनाया जा रहा है
एक सुई का कई बार इस्तेमाल भी बड़ी वजह
दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा। एक सुई का बार-बार इस्तेमाल भी संक्रमण की बड़ी वजह है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग हर ‘जिले के सरकारी अस्पतालों में एआरटी सेंटर का संचालन करता है। यहां एचआईवी संक्रमितों का पंजीकरण होता है, फिर जरूरी जांच
20 से 40 वर्ष के युवा शौक में टैटू बनवाते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी की • चपेट में आ जाती हैं। अब युवाओं को टैटू न बनवाने की सलाह दी जा रही है।
उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।- डॉ. पीयूष राय, जिला क्षय रोग अधिकारी
और इलाज की व्यवस्था की जाती है। दस जिले के एआरटी सेंटर की. पड़ताल से पता चला कि संक्रमितों ” की संख्या बढ़ीं है। संवाद