पंडरिया नरसिंगपुर न्यूज़ – पुलिया निर्माण में हो रहे घटिया सामग्री पर भड़के ग्रामीण| उपसरपंच, रोजग़ार सहायक एवम इंजीनियर की दादागिरि आयी सामने
1 min readपुलिया निर्माण में हो रहे घटिया सामग्री पर भड़के ग्रामीण| उपसरपंच, रोजग़ार सहायक एवम इंजीनियर की दादागिरि आयी सामने
पंडरिया।दुल्लापुर बाजार। लालपुर खुर्द
पंडरिया लालपुर खुर्द न्यूज़ – जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर आश्रित ग्राम लालपुर खुर्द में मुड़िया नाला में पुलिया(10 लाख) के निर्माण में घोर लापरवाही देखने को मिला है । मनरेगा योजना के अंतर्गत मुड़िया नाला पर बनाई जा रही पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होता देख ग्रामीण भड़क गए। उक्त कार्य को उपसरपंच, रोजगार सहायक एवम इंजीनियर के द्वारा दादागिरि के साथ कराया जा रहा है। ग्रामीण, सरपंच एवम पंचगण के द्वारा बताया गया कि उनको कई बार मना करने के बाद भी बिना छाड़िया एवम घटिया गुडवत्ता वाला सामग्री लगाकर पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। राजनीतिक पहचान बताते हुवे उपसरपंच पंचायत के कई कार्यों में भी लापरवाही बरतता है और धमकी देते हुए जो करना है कर लो बोलते हुवे दादागिरी करता है। संबंधित विभाग के अधिकारी में इस मामले को संज्ञान में नही ले रहे है। इस कार्य में उपसरपंच राजाराम साहू, रोजगार सहायक एवम इंजीनियर शामिल है।