गोंड राजा पंडरिया – राज परिवार के प्राचीन राजधानी “प्रताप गढ़”( कामठी ) में 09 दुल्ही -दुल्हापेन का गोंडवाना सामूहिक विवाह
1 min readगोंड राजा पंडरिया – राज परिवार के प्राचीन राजधानी “प्रताप गढ़”( कामठी ) में 09 दुल्ही -दुल्हापेन का गोंडवाना सामूहिक विवाह
(मडमिंग) गोंडी नेंग दस्तूर एवम रूढ़ी परंपरा से आयोजित है। जहा बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। साथ ही सी आर राजा साहब जिला कार्यकारी अध्यक्ष के भतीजी के मैडमिंग कार्यक्रम ग्राम बूचीपारा में उपस्थित होकर नवद्मपत्य जीवन की बधाई प्रेषित किए।