बड़े भाई को टुकड़े टुकड़े काट कर कुआँ में फेक दिया..
1 min readबड़े भाई को टुकड़े टुकड़े काट कर कुआँ में फेक दिया..
May 20, 2024
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
Rajnandgaon Murder :-छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शराब पीकर विवाद करने पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया। वारदात में मां-बाप ने भी आरोपी का साथ दिया। हत्या के बाद शव को बोरे में बांधकर पड़ोसी के खेत में बने कच्ची कुएं में फेंक दिया। मामला घुमका थाना क्षेत्र के बिजेतला गांव का है।
जानकारी के अनुसार, बड़ा भाई वेद प्रकाश निर्मलकर (28) शराब पीकर आए दिन घर में विवाद करता था। शराब के नशे में माता-पिता व बहन से मारपीट करता था। इसकी शिकायत परिजनों ने साल भर पहले थाने में की थी, लेकिन इसके बाद भी वेद प्रकाश की हरकतों में सुधार नहीं हुआ।
पड़ोसी का कुँआ, बोर में बंद थी लाश..
गहरी नींद में था बड़े भाई, किया ताबड़तोड़ वार:-
बालमुकुंद उर्फ पप्पू निर्मलकर (24) ने बड़े भाई वेद प्रकाश की हत्या की प्लानिंग की। 15 मई की मध्य रात बालमुकुंद ने अपने बड़े भाई पर सोए नींद में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंकने और घर में साक्ष्य छुपाने में माता-पिता ने भी मदद की। खून के निशान को मृतक की मां मीना बाई (50) ने साफ किया जिसका पिता मनहरण (53) ने भी साथ दिया।
गिरफ़्तारी के बाद लाल टीशर्ट पर हत्यारा बालमुकुंद निर्मलकार
3 दिन से लापता था वेदप्रकाश :-
ग्रामीणों ने बताया कि वेद प्रकाश 3 दिन से लापता था, लेकिन उसके गुम होने के संबंध में परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
टुकड़े कर कुएं में लाश फेंकी:-
ग्रामीण ने बताया कि खेत में मौजूद उनके कुएं से तेज दुर्गंध आ रही थी। कुएं में देखने पर बोरी में कुछ बंधा हुआ दिखा। शव को दो अलग-अलग बोरियों में बांधकर फेंका गया था। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने की लाश की शिनाख्त:-
खेत मालिक की सूचना पर पहुंची घुमका पुलिस ने बोरे को बाहर निकाला, जिससे युवक की लाश निकली। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर लाश की पहचान गांव में ही रहने वाले वेद प्रकाश निर्मलकर (27) के रूप में हुई। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा था।
छोटे भाई सहित माता-पिता गिरफ्तार:-
ASP राहुल देव शर्मा ने बताया कि वारदात का संदेह मृतक के छोटे भाई बालमुकुंद निर्मलकर पर था। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है। मृतक के भाई बालमुकुंद निर्मलकर और उसके मां-बाप को गिरफ्तार किया गया है।