कोदवा गोडानं – शराब भट्ठी के पास अचानक एक नई कार में आग लग गई और देखते ही देखते धू धू कर जल गई
1 min readकबीरधाम में मई माह का कहर हादसे पर हादसा … कोदवा गोंडान शराब भठ्ठी के पास अचानक एक नई कार में आग लगी आग .. लपट देखते ही मानसिंह कार को खड़ी करके उतर गए और बच गई उनकी जान …
लोक सेवा न्यूज़ 24 रिपोर्टर
कबीरधाम कोदवागोडान न्यूज़ 21 मई 2024 // आज सुबह साढ़े नौ बजे कोदवा गोडानं शराब भट्ठी के पास अचानक एक नई कार में आग लग गई और देखते ही देखते धू धू कर जल गई.
बताया जाता है कि साल्हेभट्ठी निवासी मानसिंह बैगा महेंद्रा कम्पनी की इस कार को 15 दिन पहले ही लेकर आया था! गनीमत थी कि स्टीयरिंग में आग की लपट देखते ही मानसिंह कार को खड़ी करके उतर गया और उसकी जान बच गई
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है की पुरे कबीरधाम जिले के हर क्षेत्र कहीं ना कहीं कोई बड़ी दुर्घटना, हत्या आत्महत्या तालाब में डूबने से मौत सडक रोड में खड़ी गाडियों से गाडी के जाकर टकराना सब आनायास हो रहा है ईएसआई घटना हो रही है जिसकी उम्मीद नही की जा सकती निश्चित रूप से कहीं न कहीं कबीरधाम जिले पर काली छाया पड़ चूका है इस पर बुद्धिजीवी शास्त्र के जो भी ज्ञाता है उसको उपाय ढूढना चाहिए ताकि इस प्रकार के दुर्घटना से कबीरधाम पूरा जिला सुरक्षित रहे|