उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर आदिवासी गांव में तत्काल बोर खनन जनता ने जताया डिप्टी सीएम का आभार
1 min readउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर आदिवासी गांव में तत्काल बोर खनन जनता ने जताया डिप्टी सीएम का आभार
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा के जनता जिस विश्वास को लेकर अपने क्षेत्र का विकाश व समस्या को दूर करने के लिए अपना जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं उस उद्देश्य पर कवर्धा विधानसभा के विधायक व छत्तीसगढ़ कैबिनेट का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी द्वारा लगातार जनसमस्याओं का निराकरण किया जा रहा है जिस पर रविवार को ग्राम पंचायत बोल्दाकला अंतर्गत आश्रित ग्राम बनसुलिया में निवासरत आदिवासी परिवार पिछले 5 वर्षो से पानी की समस्या से जूझ रहे थे पेयजल कि समस्या को ग्रामीणजनो ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी को फोन पर बात करके अवगत कराया इस भीषण गर्मी में जहां पारा 42डिग्री पार हैं और विगत दो दिनों से नवतपा शुरू हैं सूर्य देव का ताप अपने चरम पर है ऐसे में निवासरत आदिवासियों भाइयों की पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान करके का निर्देश दिया भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया की माननीय उपमुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बनसुलिया ग्राम गए वहाँ के आदिवासीयो से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना उपमुख्यमंत्री जी से ग्रामीणों से फोन पर बात करवाकर समस्या समाधान की बात कही उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल गांव में बोर खनन किया गया बोर खनन के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है अब गांव में बोर खनन होने से ग्रामीणों को पेयजल कि समस्या से निदान मिल गया है जिस पर अघरिया बैगा,सुक्खू बैगा,बिहारी बैगा ने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही मंडल महामंत्री राजेश साहू ,भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अजय वर्मा ,सरपंच घनश्याम साहू मौजूद रहे