कवर्धा न्यूज़ – चिकन सेंटर में गुंंडागर्दी : खाना खाने गए युवकों को कर्मचारियों ने जमकर पीटा,
1 min readचिकन सेंटर में गुंंडागर्दी : खाना खाने गए युवकों को कर्मचारियों ने जमकर पीटा,
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा. शहर के बस स्टैंड स्थित देवांगन चिकन सेंटर के कर्मचारियों ने खाना खाने गए युवक की जमकर लात घुसों से पिटाई की. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चिकन सेंटर के कर्मचारियों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक, दो युवक चिकन सेंटर पहुंचे, जहां खाना का ऑर्डर दिया, लेकिन कर्मचारियों ने जो खाने का ऑर्डर दिया था वो नहीं लाए. इस बात पर उनकी तू-तू मैं-मैं हुई और बात इतनी बढ़ी कि 10 से 12 कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है.
युवक ने चिकन सेंटर के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. बता दें इस चिकन सेंटर में मारपीट का मामला पहली बार नहीं आया है. आए दिन दिन यहां लड़ाई की घटना सामने आती रही है.