मुंगेली न्यूज़ – मनरेगा एवं बिहान के समन्वय से प्रोजेक्ट उन्नति के तहत दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
1 min readमनरेगा एवं बिहान के समन्वय से प्रोजेक्ट उन्नति के तहत दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को अकुशल रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रोजेक्ट उन्नति में कौशल प्रशिक्षण कराया जाता है, जिससे अकुशल श्रमिक कुशलता की ओर अग्रसर होते हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी नरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से मुंगेली जिले के 33 ग्रामीण परिवारों के महिला श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत ‘‘कृषि उद्यमी’’ में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी (आरसेटी) बिलासपुर में 12 मई से 25 मई तक 13 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से उन्नत खेती कैसे करें?, खरीफ-रबी के साथ-साथ हरी सब्जी की खेती को बढ़ावा देने, रासायनिक कीटनाशक दवाओं को कम करने एवं जैविक खाद का उपयोग करने, ड्रिप-स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई करने, मशरूम उत्पादन एवं कृषि से संबद्ध पशुपालन, मुर्गी-बकरी पालन इत्यादि पर भी विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
बता दें! कि प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा अंतर्गत एक वित्तीय वर्श में 100 दिवस रोजगार प्राप्त परिवारों के युवा सदस्यों (आयु 18 से 35 वर्श तक) को विभिन्न विधाओं में आरसेटी, डीडीयू-जीकेवाई, कृषि विज्ञान केन्द्रो द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल श्रमिक के रूप में स्व-रोजगार, रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किये जाते हैं एवं मनरेगा अंतर्गत उक्त प्रशिक्षण अवधि का स्टायपेण्ड भी प्रदाय किया जाता है। जिले में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत विभिन्न विधाओं में अब तक कुल 311 श्रमिकों को प्रशिक्षित कर कुशल श्रमिक की ओर अग्रेषित करने का प्रयास किया गया है