अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
1 min readअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 19 जून 2024। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीजी कॉलेज मैदान के डोम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सम्बंधित जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को शत-तिशत सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पेयजल, मेडिकल, जनरेटर, विघुत, पार्किंग, गद्दा, टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसमे मुख्य रूप से मंच एवं साउंड सिस्टम, पेयजल एवं साफ सफाई, पानी, योग प्रशिक्षण आयुष सहित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मैदान के डोम में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।