मुंगेली न्यूज़ – कॉल सेंटर की मदद से मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
कॉल सेंटर की मदद से मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ
लोक सेवा न्यूज़ 4 सवांददाता
मुंगेली 27 जून 2024// विकासखण्ड पथरिया के ग्राम भटगांव की रजनी साहू को कॉल सेंटर की मदद से जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला। उन्होंने बताया कि गर्भधारण के दौरान बच्चा नाल में फँस गया था। जांच में डॉक्टर ने बताया कि शरीर में खून की भी कमी है। डिलीवरी डेट के एक सप्ताह पहले खून चढ़ाकर ऑपरेशन से बच्चे को निकालना पड़ेगा। रजनी ने बताया कि डिलीवरी के समय खून चढ़ाने के बाद सामान्य प्रसव हुआ। इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर में कॉल कर जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर 06 दिवस के भीतर प्रकिया पूर्ण कर रजनी साहू को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
बता दें कि कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टोरेट में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है, कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 9406275513, 9406275514, 9406275534, 8641002203 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज करा कर उचित समाधान प्राप्त कर सकते है।