संपूर्णता अभियान शुभारंभ पर रेंगाखार में आकांक्षी शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min readसंपूर्णता अभियान शुभारंभ पर रेंगाखार में आकांक्षी शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिविर में 310 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 05 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने स्वामी विवेकानंद स्कूल रेंगाखार में आकांक्षी विकासखंड शिविर कार्यक्रम में डायरिया से संबंधित स्वास्थ्य संवर्धन खेल सांप-सीढी का विमोचन किया। स्वास्थ्य संवर्धन खेल सांप-सीढी खेल के माध्यम से बच्चे डायरिया से संबंधित जानकारी और बचाव के तरीके को जान सके और अपने प्रतिदिन के दिनचर्या में शामिल कर सके। शिविर में कुल 310 मरीजों की जॉच की गई, जिसमें 55 गर्भवती माताओं की जॉच, 65 व्यक्तियों की रक्तचाप की जॉच, 65 व्यक्तियों की मधुमेह जॉच, 82 व्यक्तियों की सिकल की जॉच की गई। जिसमें 02 एस तथा एसएस मरीज मिल,े 82 व्यक्तियों की मलेरिया की जॉच की गई।
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा 01 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु को रोकना है। यदि किसी भी व्यक्ति में डायरिया के कोई भी लक्षण हो तो तुरंत मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता अथवा ए.एन.एम से संपर्क करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. राज के मार्गदर्शन में चिन्हाकिंत डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। इस अभियान के संबंध में उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त मितानिनों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे कर हाथ धोने की विधि, जीवन रक्षक घोल बनाने, ओ.आर.एस. एवं जिंक की महत्ता, दस्त होने पर मॉ के दूध पिलाने की आवश्यकता तथा शौच के लिए शौचालय के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। जलजनित बिमारियों को ध्यान में रखते हुए कुएं, जलस्त्रोतों की साफ-सफाई एवं संक्रमण रोकने के लिए क्लोरीन टेबलेट वितरित किया जा रहा है। जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ.आर.एस. जिंक कार्नर की स्थापना की गई है। इस अभियान में आमजनों को बच्चों में होने वाले डायरिया की रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा।