शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केसलीगोडान में बैग लेस डे शनिवार को 111 पौधे रोपित
1 min readशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केसलीगोडान में बैग लेस डे शनिवार को 111 पौधे रोपित कर बांस, बल्ली एवं कांटो से संरक्षित कर दो दो पौधों की जिम्मेदारी छात्रों को दी गई । माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक विजय चंदेल ने बताया कि स्कूल के सामने की बाउंड्री बाल बहुत पहले ही हो गई है किंतु पीछे बाउंड्री बोल नहीं होने से ग्रीष्मावकाश में जानवर की वजह से पौधे नष्ट हो जाते हैं फिर भी हम लोग प्रतिवर्ष मेगा पौधा रोपण कर आम नागरिकों को पौधा रोपण के प्रति जागृत करते रहते हैं। इस वर्ष भी नींबू ,जामुन, करौंदा ,अमरुद,कदम,करंज,आंवला, आम आदि पौधे रोपित किए गए ।इस पुनीत कार्य में गांव के पूर्व जनपद सदस्य हुकुम सिंह धुर्वे, तुलसी धुर्वे ,सूरज बाई, कौशल्या बाई समन्वयक हमीद खान, शिक्षक शेख लतीफ खान, रामायण प्रसाद ओग्रे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।