उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत तीस हजार असाक्षरों को किया जाएगा साक्षर
1 min readउल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत तीस हजार असाक्षरों को किया जाएगा साक्षर
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा, 15 जुलाई 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री जनमेजय महोबे ने जिला स्तरीय बैठक में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की तथा जिले के 30 हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समय-सीमा में सर्वे और पोर्टल में एंट्री करने का निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के साथ साथ महत्वपूर्ण जीवन कौशल जिसके अंतर्गत डिजिटल, वित्तीय, कानूनी, मतदान एवं पर्यावरण आदि से संबंधित भी जानकारी प्रदान की जाएगी। उनमें व्यावसायिक कौशल का विकास भी करना है, उन्हें बुनियादी शिक्षा देने के साथ-साथ सतत शिक्षा के कार्यक्रम में बनाए रखना है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने आसपास के असाक्षरों की पहचान की जाए और साक्षरता विभाग को अवगत कराया जाए ताकि उन्हें भी सर्वे सूची में शामिल कर साक्षर बनाने का काम किया जा सके।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिला अधिकारियों को कहा कि हम सभी इस अभियान में स्वयंसेवी की भूमिका में रहेंगे तथा जहां भी हमें असाक्षर दिखाई पड़े उनका नाम दर्ज कराएंगे और उन्हें साक्षर बनाएंगे। कलेक्टर श्री महोबे और जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रचार सामग्री पोस्टर का विमोचन भी किया। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।