NEWS :- वनांचल क्षेत्र रेंगाखार में चल रहा था फर्जी वनअधिकार पट्टा बनाकर शासकीय जमीन कब्जा करने का”” फर्जी पट्टा बनवाकर ग्रामीणों को पैसा लेकर वितरण करने वाले दो गिरफ्तार”
1 min read:: प्रेस विज्ञप्तिःः
पुलिस थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छ.ग.
पुलिस थाना – रेंगाखार
“वनांचल क्षेत्र रेंगाखार में चल रहा था फर्जी वनअधिकार पट्टा बनाकर शासकीय जमीन कब्जा करने का”
“फर्जी पट्टा बनवाकर ग्रामीणों को पैसा लेकर वितरण करने वाले दो गिरफ्तार”
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता 15 जुलाई 2024
थाना रेंगाखार में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार के प्रतिवेदन के आधार पर वन पाल प्रीतम दास मानिकपुरी वन परिक्षेत्र रेंगाखार के रिपोर्ट पेश कर किया कि दिनांक 29. 06.2024 को फर्जी वनअधिकार पट्टा 19 ग्रामीणो के नाम पर बना कर वितरण कर धोखाधड़ी करने के संबंध में आरोपीगण 01. देवीलाल कुशरे निवासी रेंगाखार, 02. रामकुमार यादव निवासी मुढीपार 03. मन्नू लाल कुशरे निवासी मुढीपार थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम के विरुध्द थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक 45/2024, धारा 420, 467, 468,471 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर ग्रामीणों ने खेती कार्य कर रहे है तथा आरोपीगणों ने कुल 19 हितग्राहीगण 01. मिश्रीलाल थुर्वे, 02. श्रीमति भुखन बाई मेरावी, 03. श्रीमति सोनकुवंर नेताम, 04. श्रीमति हेमकली बाई मेरावी, 05. श्रीमति शांतिबाई धुर्वे, 06. श्रीमति बेलावती मेरावी, 07. कमल सिंह मरकाम, 08. श्री कृष्ण कुमार मानेश्वर, 09. मन्नूलाल मानेश्वर, 10. गुहासिंह धुर्वे, 11. श्रीमति लखंतीन बाई, 12. गज्जू चौधरी, 13. समलू सिंह, 14. श्रीमति अमृताबाई यादव, 15. रमेश कुमार मेरावी, 16. श्रीमति कुवंरिया मरकाम, 17. श्रीमति गौरी नेताम, 18. श्रीमति रोहिला बाई मेरावी, 19. श्रीमति नैनकुमारी से अवैध वसूली कर फर्जी कलेक्टर, वन मडण्लाधिकारी, सहायक आयुक्त का फर्जी हस्ताक्षरशुदा वन अधिकार पट्टा 08 गांवों के कुल 19 ग्रामीणो से प्रति ग्रामीण 20,000/-रु., 5,000/-रु., 1000/-रु., 50,000/-रु., 30,000/-रु., 40,000/-रु., 42,000/-रु., 17,000/-रु., 27,000/-रु., 16,000/-रु., इस प्रकार जुमला रकम 3,34,000/-रुपये लेकर फर्जी वनअधिकार पटूट्टा आरोपियो द्वारा वितरण करना पाया गया। प्रकरण शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं फर्जी दस्तावेज वितरण के गंभीर प्रकृति के अपराध होने से
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के संज्ञान में लाया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल विवेचना कार्यवाही कर आरोपीयो के विरुध्द कार्यवाही करने निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रा.पु.से.) तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय, श्री संजय कुमार ध्रुव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक जे.एल. सांडिल्य के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना कर प्रकरण में फर्जी वनअधिकार पट्टा अवैध वसूली कर वितरण करने वाले दो आरोपी 01. मन्नूलाल कुशरे मुढ़ीपार, 02 मुकेश यादव नगवाही से स्वयं का अवैध वनाधिकार पट्टा तथा वितरण शुदा ग्रामीण समारु मेरावी, संतराम धुर्वे व सरजू धुर्वे निवासी बोदा 47 से फर्जी वनाधिकार पट्टा जप्त किया जाकर आरोपीयों 01. मन्नूलाल पिता रामदयाल कुशरे उम्र 34 वर्ष निवासी मुढ़ीपार थाना रेंगाखार, 02 मुकेश यादव पिता भीमूलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी नगवाही थाना रेंगाखार को प्रकरण में आज दिनांक 15.07.2024 को गिरफ्तार किया गया जिसे कल दिनांक को माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया जावेगा। प्रकरण में आरोपी देवीलाल कुशरे साकिन रेंगाखार नयाबाड़ा, रामकुमार यादव निवासी मुढ़ीपार का फरार है। जिसकी गिरफ्तारी की प्रयास जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जे.एल. सांडिल्य, सउनि बलदाऊ राम साहू, आरक्षक दिनेश धुर्वे, धनेश नेताम, सहा. आरक्षक 839 बलदेव मेरावी, राकेश तिलगाम, महिला आर. 620 सुनीता परते थाना रेंगाखार का विशेष योगदान रहा है।