पंडरिया पुलिस की कार्यवाही नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
1 min readदिनांक 28/07/2024 थाना पंडरिया
जिला कबीरधाम
01. पंडरिया पुलिस की कार्यवाही
02. नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
विवरण – थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग लडकी को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बलहाफुलसा कर भगा ले जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 240/24 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी एवं अपहृता के बिलासपुर में होने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया।
मामला महिला संबंधी एवंम संवेदनशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम श्री डां. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया तथा अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी हेतु बिलासपुर भेजा गया जो आरोपी एवं अपहृता के बिलासपुर में होने से अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया और साथ लाया गया। आरोपी हीरा सिंह पिता शिवप्रसाद गोंड उम्र 19 साल साकिन भदराली जिला कबीरधाम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नाबालिग पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366(क),376(2)n भादवि, 6 पाक्सो एक्ट कायम कर आरोपी हीरा सिंह को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा,सउनि मोहन लाल खुंटे,प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-सुनील घृतलहरे, म.आर. संगीता चंद्रवंशी एवं साईबर टीम का विशेष योगदान रहा।