महतारी वंदन योजना ब्रेकिंग – महतारी वंदन योजना की 6 वीं किश्त 1000 रूपये हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित
1 min readमहतारी वंदन योजना ब्रेकिंग – महतारी वंदन योजना की 6 वीं किश्त 1000 रूपये हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुख्यमंत्री का रक्षाबंधन पर माताओं – बहनों के लिए बड़ी उपहार |||
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर से प्रदेश की 70 लाख माताओं – बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया |महतारी वंदन योजना की 6 वीं किश्त की राशि हितग्रहियों के खातों में हस्तांतरित की गई |
इस अवसर पर महतारी वंदन एप्प और एक पेंड माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया |साथ ही ३०६१ महिला स्व- सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ रूपये का ऋण भी वितरित हुआ |
इस लिंक से माध्यम से अपना पैसा आसानी से चेक कर सकते है
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status