नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम पहुँच कर कांवड़ियों की सेवा की, अपने हाथों में भोजन-प्रसाद परोसा और सभी का हाल-चाल जाना उपमुख्यमंत्री ने कावड़ियों को भोजन, प्रसाद परोसकर साथ में बैठकर भोजन भी किया

1 min read
Listen to this article

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम पहुँच कर कांवड़ियों की सेवा की, अपने हाथों में भोजन-प्रसाद परोसा और सभी का हाल-चाल जाना

उपमुख्यमंत्री ने कावड़ियों को भोजन, प्रसाद परोसकर साथ में बैठकर भोजन भी किया

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नर्मदा मैय्या मंदिर और जलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर विशेष पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर कावड़ियों के लिए भोरमदेव से अमरकंटक तक की गई है विशेष व्यवस्था

लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता

कवर्धा, 12 अगस्त, 2024। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा रविवार को मध्यप्रदेश के अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम पहुँचे। अमरकंटक से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम भोरमदेव लगभग 180 किलोमीटर दूर कावड़ यात्रा करने वाले सभी कावड़ियों को अपने हाथों से भोजन और प्रसाद परोसा कर उनकी सेवा की। उपमुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान सभी कावड़ियों का हाल-चाल जाना और उनके साथ बैठक कर भोजन- प्रसाद ग्रहण भी किया। इससे पहले लम्बी पदयात्रा तय कर अमरकंटक पहुचे सभी कावड़ियों और भक्तों का उन्होंने हर-हर महादेव और बोल-बम के जयघोष के साथ स्वागत और अभिनंदन किया।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सुबह नर्मदा मैय्या मंदिर और जलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर विशेष पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मृत्युंजय आश्रम में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कवर्धा से अमरकंटक लगभग 180 किलोमीटर की दूरियों के बीच कावड़ियों के कठिनाइयों ने रूबरू भी हुए।उन्होंने कावड़ियों में उनके सुरक्षा के लिए की जा रही पेट्रोलिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल टीम और उनके ठहरने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि भक्तगणों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशानुसार कांवड़ियों के लिए 15 से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिनमें 4 पुलिस पेट्रोलिंग टीमें और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की ड्यूटी शामिल है। पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं, ताकि कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कांवड़ियों के लिए 20 से अधिक स्थानों पर ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में निःशुल्क भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है, जिसमें दाल-भात, सब्जी, मिठाई जैसे खीर, पुड़ी और हलवा का समावेश है। इन व्यवस्थाओं की निगरानी में बोलबम समन्वय समिति और स्थानीय अधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारे लिए कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। सावन माह के इस पवित्र अवसर पर हमने सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं ताकि सभी भक्तजन बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!