अमृत सरोवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण कर मनाई आजादी की खुशियां
1 min readअमृत सरोवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस
ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण कर मनाई आजादी की खुशियां
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर बना खुशियों का केंद्र
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 16 अगस्त 2024। राष्ट्रीय पर्व 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले में निर्मित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवरों में ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ मिलकर आजादी का पर्व मनाया। ग्रामीणों ने ध्वजारोहण कर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ज्ञात हो की 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी क्रम में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर स्थलों में ग्रामीणों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर आपस मे खुशियां बांटी।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान स्वच्छता अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक परिचर्चा वृक्षारोपण तिरंगा यात्रा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अमृत सरोवर स्थलों में सामूहिक परिचर्चा एवं तिरंगा यात्रा के द्वारा आजादी के महत्व को रेखांकित किया गया। वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान के जरिए साफ सफाई के महत्व को प्रसारित किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में जिले के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत देश के प्रत्येक जिलों में जल संरक्षण एवं जल संचय को बढ़ावा देने पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन के लिए अमृत सरोवर का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायतो में किया जाना है।इसी परिपेक्ष में कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायतो में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा कराया गया।विभिन्न राष्ट्रीय पर्व सहित अनेक अवसरों पर अमृत सरोवर में सामूहिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।