रोज़गार एप्लिकेशन से कराएं रोजगार पंजीयन, युवाओं को प्लेसमेंट कैंप की मिलेगी जानकारी
1 min readरोज़गार एप्लिकेशन से कराएं रोजगार पंजीयन, युवाओं को प्लेसमेंट कैंप की मिलेगी जानकारी
कवर्धा | संचालनालय, रोजगार व प्रशिक्षण ने युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन एप लॉन्च किया है।ई रोजगार के इस साईट https://erojgar.cg.gov.in/मे जाकर या गुगल प्ले स्टोर से छत्तीसगढ़ रोजगार एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लिकेशन से रोजगार पंजीयन सुविधा के साथ शासकीय व निजी क्षेत्रों मे भर्ती,रोजगार मेला की जानकारी प्राप्त कर सकतें है।