“थाना रेंगाखार क्षेत्र के ग्रामीण को पीकअप वाहन किस्त की ड्यू रकम के नाम पर ठगी करने वाला एवं अन्य जिले में भी ठगी करने वाला आरोपी रेंगाखार पुलिस के गिरफ्त में”
1 min readपुलिस थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छ.ग.
पुलिस थाना – रेंगाखार जिला कबीरधाम (छ.ग.) मोबाईल नं. 94791-92412
“थाना रेंगाखार क्षेत्र के ग्रामीण को पीकअप वाहन किस्त की ड्यू रकम के नाम पर ठगी करने वाला एवं अन्य जिले में भी ठगी करने वाला आरोपी रेंगाखार पुलिस के गिरफ्त में”
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
थाना रेंगाखार में प्रार्थी सुखदेव ग्राम निवासपुर थाना रेंगाखार के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि आरोपी अमित पाण्डे पिता रवि पाण्डे निवासी बरगाही जिला राजनांदगांव छ.ग. का दिनांक 07.08.2024 को पीकअप वाहन का किस्त जमा करने देरी हुआ था जिसका ड्यू रकम 5000/- रुपये चार्ज शेष कहकर प्रार्थी से 4000/-रुपये ठगी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी अमित पाण्डे पिता रवि पाण्डे निवासी बरगाही जिला राजनांदगांव छ. ग. के विरुध्द थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक 60/2024, थारा 318 भारतीय न्याय संहिता पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण आम जनता का किसानो का ठगी एवं गंभीर प्रकृति के अपराध होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के संज्ञान में लाया गया। जिन्होने तत्काल विवेचना कर आरोपी के विरुध्द कड़ी कार्यवाही करने निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रा.पु.से.) तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय, श्री संजय कुमार ध्रुव (रा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन पर थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक जे.एल. सांडिल्य के नेतृत्व में आरोपी पतासाजी दौरान मुखबीर ओर से आरोपी के छुईखदान में घुमते देखे जाने की सूचना पर आरोपी पता तलाश हेतु थाना स्टाफ रवाना किया था जो आरोपी अमित पाण्डे पिता रवि पाण्डे निवासी बरगाही जिला राजनांदगांव छ.ग. छुईखदान पता तलाश कर हिरासत में लेकर थाना रेंगाखार लाकर पुछताछ किया गया जो आरोपी अमित पाण्डे ने थाना छुईखदान जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंडई (छ.ग.) के ग्राम गाड़ाडीह में एक किसान संक्लेश कंवर से ट्रेक्टर लोन में छुट दिलाने के नाम पर 3200/-रुपये ठगी करना एवं थाना साल्हेवारा जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंडई (छ.ग.) के ग्राम लालपुर के ग्रामीण किसान विनोद साहू से ट्रेक्टर सर्विसिंग का पैसा बचा है करके 5300/- रुपये ठगी करना एवं थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम के ग्राम निवासपुर के किसान सुखेदव धुर्वे को पीकअप वाहन की ड्यू रकम पटाने की बात पर 4000/- रुपये ठगी कर भाग जाना बताया एवं ठगी के रकमो को वृन्दावन घुमने जाकर खर्च करना एवं ठगी करने का अपराध स्वीकार करने पर आरोपी अमित पाण्डे पिता रवि पाण्डे उम्र 32 वर्ष साकिन बरगाही थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को थाना रेंगाखार के अपराध क्र. 60/2024 धारा 318 भारतीय न्याय संहिता में आज दिनांक 07.09. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय कबीरधाम में पेश किया गया। जहां से जेल वांरट बनने पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 921 कोमल मेरावी, आरक्षक दिनेश धुर्वे, मन्नु कुशरे, हरनारायण वेलकर, लाल बहादूर पात्रे तथा सुरज कुर्रे थाना रेंगाखार का विशेष योगदान रहा है।